Last Updated: Friday, July 5, 2013, 18:51

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2009 में इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग करने के दोषी पाए गए लेग स्पिनर दानेश कनेरिया पर आज आजीवन प्रतिबंध लगा दिया। इससे उनका क्रिकेट करियर भी समाप्त माना जा रहा है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पहले ही कनेरिया पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। कनेरिया ने इसके खिलाफ अपील की जिसे नामंजूर कर दिया गया। इसके बाद पीसीबी ने भी उन पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया।
पीसीबी ने बयान में कहा, ‘ईसीबी के अपीली पैनल ने कनेरिया पर आजीवन प्रतिबंध को सही ठहराया है तथा पीसीबी इस प्रतिबंध को मान्यता देने, उसका सम्मान करने और उसे पाकिस्तान में लागू करने के लिये बाध्य है।’ बोर्ड ने कहा कि कनेरिया पीसीबी के अंतर्गत आने वाले किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे तथा किसी संगठन या क्रिकेट प्रशासन से नहीं जुड़ सकते हैं।
इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में सितंबर 2009 के स्पाट फिक्सिंग मामले के खुलासे के बाद कनेरिया का अंतरराष्ट्रीय करियर अगस्त 2010 में थम गया था। ईसीबी के अनुशासन आयोग ने पिछले साल जून में उन पर इंग्लैंड में खेलने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। आयोग ने उन्हें भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का दोषी पाया था। टेस्ट क्रिकेट में 261 विकेट लेने वाले कनेरिया ने आजीवन प्रतिबंध के खिलाफ अपील की थी लेकिन अनुशासन आयोग अपीली पैनल ने उसे नामंजूर कर दिया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 5, 2013, 18:51