'पीसीबी ने हमें प्रशिक्षित नहीं किया' - Zee News हिंदी

'पीसीबी ने हमें प्रशिक्षित नहीं किया'



कराची : मोहम्मद आमिर ने भ्रष्टाचार के खिलाफ पर्याप्त प्रशिक्षण नहीं देने के लिए पीसीबी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने साथ ही उस मामले में ‘और अधिक’ खुलासे करने की भी बात कही जिसमें सह आरोपियों सलमान बट और मोहम्मद आसिफ ने उनकी प्रतिष्ठा को और नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया था।

 

इंग्लैंड के खिलफ पिछले साल लार्डस टेस्ट में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाए जाने पर आमिर को छह महीने के लिए युवा आपराधियों के हिरासत केंद्र में भेजा गया है, जबकि बट और आसिफ को 30 महीने और 12 महीने जेल की सजा हुई है।

 

आमिर ने भ्रष्टाचार के बारे में खिलाड़ियों को अधिक जागरूक नहीं करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट अधिकारियों पर निशाना साधा। इस तेज गेंदबाज ने न्यायाधीश के सजा की घोषणा करने के कुछ देर बाद कहा, ‘पीसीबी ने मुझसे कभी नहीं कहा कि इस तरह की चीजों में शामिल होना कितना गंभीर अपराध हो सकता है। उन्होंने मुझे भ्रष्टाचार रोधी कानूनों की पर्याप्त तालीम नहीं दी।’ बट और आसिफ ने लंदन की अदालत में सुनवाई के दौरान जिस तरह उनके खिलाफ बयान दिए उससे भी आमिर निराश हैं। आमिर ने कहा, ‘उन्होंने सुनवाई के दौरान मेरी प्रतिष्ठा और नाम को खराब करने का प्रयास किया। जब समय आएगा तो मैं इस बारे में सभी खुलासे करूंगा।’

 

पाकिस्तान की ओर से 14 टेस्ट में 51 विकेट चटकाने वाले इस तेज गेंदबाज ने इस पूरे प्रकरण में अपनी भूमिका के लिए माफी भी मांगी। उन्होंने कहा, ‘मैंने जो किया उसके लिए मुझे खेद है। जो भी हुआ उसके लिए मुझे माफ कर दीजिए। मैं अपनी हरकत के लिए अब सिर्फ अपने देशवासियों और सभी क्रिकेट प्रेमियों से माफी मांग सकता हूं।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, November 4, 2011, 16:18

comments powered by Disqus