पुणे एफसी ने ओएनजीसी को हराया

पुणे एफसी ने ओएनजीसी को हराया

पुणे एफसी ने ओएनजीसी को हरायापुणे : एस वेंकटेश के 71वें मिनट में दागे गोल की बदौलत पुणे एफसी ने आईलीग फुटबाल टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में ओएनजीसी को 3.2 से हरा दिया।

पुणे एफसी को लगभग अंतिम 15 मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा।

पुणे एफसी की ओर से वेंकटेश के अलावा जेले लालपेखलुआ ने पेनल्टी किक पर 22वें मिनट में जबकि सुभाष सिंह ने 48वें मिनट में गोल दागा।

ओएनजीसी की तरफ से जतिन सिंह बिष्ट (55वें मिनट) और कात्सुमी (62वें मिनट) ने गोल किए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 9, 2012, 09:53

comments powered by Disqus