पुणे की कप्तानी से दादा मुक्त, सलाहकार बनेंगे - Zee News हिंदी

पुणे की कप्तानी से दादा मुक्त, सलाहकार बनेंगे

पुणे : खराब दौर से जूझ रहे पुणे वारियर्स के कप्तान सौरव गांगुली ने आखिर कप्तानी छोड़ने का फैसला ले ही लिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच से पहले गुरुवार को हुई एक अहम बैठक में टीम प्रबंधन ने यह फैसला सुनाया। इसके साथ ही लगातार खराब परिणाम के बाद रन बनाने के लिए जूझ रहे गांगुली को लेकर अटकलबाजी समाप्त हो गई।

 

सौरव गांगुली अब इंडियन प्रीमियर लीग में पुणे वारियर्स के कप्तान नहीं रहेंगे और केवल टीम के सलाहकार की भूमिका निभाएंगे। पुणे वारियर्स के मालिक सुब्रत रॉय ने गांगुली के भविष्य की भूमिका के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह दिग्गज बल्लेबाज केवल सलाहकार की भूमिका निभाना चाहता है। रॉय ने कहा कि सौरव अगले सत्र में सलाहकार की भूमिका निभाएंगे। असल में हमने उन्हें आईपीएल पांच में खेलने के लिए मजबूर किया था क्योंकि वह बेहतरीन कप्तान हैं।

 

इससे पहले टीम सूत्रों ने कहा था कि प्रबंधन चाहता है कि आईपीएल के बाकी तीन मैचों में अपने भविष्य को लेकर गांगुली खुद फैसला करें। आईपीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘यदि गांगुली कप्तानी छोड़ने और बाकी तीन मैचों में बाहर रहने का फैसला लेते हैं तो प्रबंधन सहर्ष तैयार होगा। आम धारणा यह है कि जब टीम गांगुली के रहते हार गई तो नए खिलाड़ियों के साथ इससे बदतर नतीजा नहीं हो सकता।’

 

13 में से 9 मैच गंवाने के बाद गांगुली की कप्तानी और बल्लेबाजी पर सवाल उठाये जा रहे थे। जल्दी ही 40 साल के हो रहे गांगुली टी-20 प्रारूप में खुद को ढाल नहीं पा रहे थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 11, 2012, 09:25

comments powered by Disqus