Last Updated: Thursday, April 12, 2012, 03:39
मोहाली: मुम्बई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब को हराने के बाद सौरव गांगुली के नेतृत्व में खेल रही पुणे वॉरियर्स इंडिया टीम अब लगातार तीसरी जीत के लिए मैदान पर उतरेगी। गुरुवार को उसका सामना किंग्स इलेवन के साथ होना है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण में पुणे वॉरियर्स ने अब तक प्रेरणादायी प्रदर्शन किया है और अपने दोनों मैच जीतकर तालिका में दूसरे स्थान पर कायम है। ऐसे में किंग्स इलेवन टीम के सामने अपने ही घर में हार का खतरा टालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।
पुणे वॉरियर्स ने अपने पहले मैच में मुम्बई इंडियंस को हराकर भारी उलटफेर किया था। ऐसा लगा था कि यह टीम बस यूं ही जीत गई है लेकिन अगले ही मैच में पुणे वॉरियर्स ने किंग्स इलेवन को हराकर यह साबित कर दिया कि उसकी जीत महज तुक्का नहीं थी।
दूसरी ओर, डेक्कन चार्जर्स को 2010 में चैम्पियन का दर्जा दिलाने वाले आस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में खेल रही किंग्स इलेवन पंजाब टीम को अब तक जीत नसीब नहीं हुई है।
गिलक्रिस्ट जानते हैं कि लगातार दो मैच हारने के बाद खिलाड़ियों का मनोबल बनाए रखना बहुत मुश्किल होता है लेकिन उनके लिए सुकून की बात यह होगी कि इस बार वह अपना मैच अपने ही घर पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) मैदान पर खेल रहे हैं, जहां का हालात और दर्शकों का समर्थन उनके साथ होगा।
किंग्स इलेवन को अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार मिली थी। इसके बाद पुणे वॉरियर्स ने उसे पटखनी दी थी। दो हार के साथ वह तालिका में आठवें स्थान पर है और गुरुवार की जीत उसकी स्थिति बेहतर कर सकती है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 12, 2012, 09:09