Last Updated: Friday, March 9, 2012, 04:18
नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी स्टीवन स्मिथ इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण में सहारा पुणे वॉरियर्स टीम से जुड़ेंगे। गत चार फरवरी को आईपीएल की नीलामी का बहिष्कार करने के बाद स्मिथ तीसरे ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं, जिन्हें पुणे वॉरियर्स टीम का हिस्सा बनाया गया है।
स्मिथ और पुणे वॉरियर्स के बीच करार लगभग पूरा हो गया है, बस हस्ताक्षर भर होना बाकी है। स्मिथ से पहले पुणे वॉरियर्स ने ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स हॉप्स और वेस्टइंडीज के मार्लन सैमुएल्स को टीम में शामिल किया है। स्मिथ को पिछले सत्र में कोच्चि टस्कर्स केरल की टीम ने खरीदा था लेकिन चोट की वजह से वह उस सत्र में नहीं खेल पाए थे। स्मिथ ने ट्वीट किया, अगले सत्र में पुणे की टीम से जुड़कर मैं बहुत खुश हूं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 9, 2012, 09:48