पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खां पटौदी नहीं रहे - Zee News हिंदी

पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खां पटौदी नहीं रहे



नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी का गुरुवार शाम दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया. करीब एक महीने से उनकी हालत बेहद खराब चल रही थी. पटौदी के फेफड़े में संक्रमण हो गया था. गुरुवार को भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी और उन्हें कई दिनों से जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर रखा गया था. क्रिकेट और फिल्म जगत की तमाम हस्तियों ने पटौदी के निधन पर गहरा शोक जताया है.

पटौदी का शुक्रवार दोपहर बाद गुड़गांव जिले के पटौदी गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा. गुड़गांव के उपायुक्त पी सी मीना ने कहा कि उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार दोपहर बाद 2.15 बजे किया जाएगा. पटौदी गांव गुड़गांव से 25 किमी दूर है जहां इस पूर्व कप्तान का महल है.

सर गंगाराम अस्पताल के पल्मोनोल्जी (चेस्ट मेडीसिन) विभाग के अध्यक्ष और नीरज जैन ने उनके निधन से कुछ देर पहले बताया था कि पटौदी की हालत में सुधार नहीं हो रहा है. बेहतर उपचार के बावजूद हम उनके शरीर में ऑक्सीजन के स्तर को नियत नहीं रख पा रहे हैं. 71 वर्षीय पटौदी को फेफड़े में गंभीर संक्रमण के बाद अगस्त में अस्पताल में दाखिल कराया गया था. उनके दोनों फेफड़े ऑक्सीजन को सामान्य अवस्था में गुजरने नहीं दे रहे थे.

पटौदी का जन्‍म 1941 में भोपाल में हुआ था. उन्‍होंने देहरादून के वेल्हम बॉयज स्कूल में पढ़ाई की थी. एक हादसे में उनकी दाहिनी आंखी की रोशनी चली गई थी. पटौदी 21 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान बने थे. वह भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे युवा कप्‍तान थे. उनके निधन के साथ ही क्रिकेट के एक युग का अंत हो गया है.

उनके परिवार में पत्‍नी शर्मिला टैगोर के अलावा सैफ अली खान और सोहा अली खान सहित तीन भाई-बहन हैं. शर्मिला, सैफ और सोहा बॉलीवुड की नामी हस्तियां में गिने जाते हैं. उनके निधन पर क्रिकेट जगत के दिग्‍गजों के अलावा बॉलीवुड सहित कई क्षेत्रों की नामी-गिरामी हस्तियां शोक जता रही हैं.

मंसूर अली खान पटौदी को भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन व सफल कप्तानों में से एक रहे. पटौदी ने 46 टेस्ट मैचों में 34.91 के औसत से 2793 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर 203 नाबाद का था.  उन्‍होंने 40 टेस्‍ट मैचों में भारतीय टीम की कप्‍तानी की थी. उन्‍हीं की कप्‍तानी में भारत ने टेस्‍ट मैच में विदेश में पहली सीरीज (न्‍यूजीलैंड के खिलाफ) जीती थी. क्रिकेट करियर में 6 शतक और 16 अर्द्धशतक का रिकॉर्ड पटौदी के नाम दर्ज है . (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 22, 2011, 23:16

comments powered by Disqus