पूर्व फीफा अध्यक्ष हावेलांज आईसीयू में - Zee News हिंदी

पूर्व फीफा अध्यक्ष हावेलांज आईसीयू में

रियो डी जेनेरियो: फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था-फीफा के पूर्व अध्यक्ष जोआओ हावेलांज को हृदय और सांस सम्बंधी समस्या के बाद सामारिटानो अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती करवाया गया है। तीन सप्ताह पहले 95 साल के ब्राजीलियाई हावेलांज को जोड़ों में गम्भीर जीवाणु हमले के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब उन्हें कई दूसरी परेशानियों ने घेर लिया है।

 

सामारिटानो अस्पताल के डॉक्टर जोआओ मंसूर फिल्हो ने कहा है कि हावेलांज को वेंटीलेटर पर रखा गया है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है और उनका हृदय भी ठीक से काम नहीं कर रहा है।

 

हावेलांज ने 1974 से लेकर 1998 तक फीफा की कमान सम्भाली थी। उनकी देखरेख में फीफा एक छोटे से संगठन से वैश्विक ब्रांड बना था। साथ ही साथ उसके कर्मचारियों और सदस्य देशों की संख्या में भारी इजाफा हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 10, 2012, 15:37

comments powered by Disqus