पूर्व साइक्लिंग चैम्पियन पर 18 माह का बैन

पूर्व साइक्लिंग चैम्पियन पर 18 माह का बैन


पेरिस : खेलों के पंचाट-कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) ने ट्रैक साइक्लिंग के पूर्व विश्व विजेता डेनमार्क के एलेक्स रास्मुसेन पर 18 महीने का प्रतिबंध लगाया है। रास्मुसेन पर यह पाबंदी दो डोप परीक्षणों में अनुपस्थित रहने के लिए लगाई गई है।

रास्मुसेन पर साइक्लिंग की प्रशासनिक संस्था यूसीआई ने लगातार दो डोप परीक्षणों में गैरहाजिर रहने और तीसरे परीक्षण के लिए अपनी मौजूदगी की पर्याप्त जानकारी न देने के आरोप में दो साल की पाबंदी लगाई थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सीएएस ने बुधवार को यह फैसला यूसीआई की उस अपील पर लिया है जिसमें उसने इस मामले को प्रक्रियागत त्रुटि बताते हुए एलेक्स को बरी करने का निवेदन किया था।

सीएएस ने यूसीआई के निवेदन को खारिज करते हुए कहा कि सम्पर्क करने में हुई देरी के लिए उसकी प्रकियागत त्रुटि की दलील से 28 साल के इस खिलाड़ी की दो डोप परीक्षणों में अनुपस्थिति के तथ्य को नजरअंदाज नहीं जा सकता। रास्मुसन पेशेवर साइक्लिंग में आने से पहले चार विश्व खिताब जीत चुके हैं। वह इस साल के टूर ऑफ इटली में भाग लेने के लिए बीते साल अगस्त में अमेरिका की पेशेवर साइक्लिंगग टीम गारमिन से जुड़े थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 5, 2012, 14:34

comments powered by Disqus