Last Updated: Tuesday, March 20, 2012, 17:37
लंदन : आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी को लंदन की एक अदालत ने एक निजी सुरक्षा कंपनी को 65000 पौंड (लगभग 53 लाख रुपये) का भुगतान करने में नाकाम रहने पर दिवालिया घोषित किया।
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक यह आदेश पिछले महीने दिया गया और यह फैसला उस समय आया है जब मोदी संन्यास ले चुके न्यूजीलैंड के आलराउंडर क्रिस केर्न्स के उनके खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमे के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
मोदी पर एक अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा कंपनी पेज ग्रुप द्वारा 2010 में मुहैया कराई गई सेवाओं के लिए यह फीस बकाया है।
आईपीएल के इस पूर्व आयुक्त ने अपने बचाव में कहा, आदेश दिये जाने तक मुझे बिलकुल भी जानकारी नहीं थी कि मेरे उपर कोई राशि बकाया है। मुझसे इससे पहले कोई मांग नहीं की गई लेकिन जब मुझे इसका पता चला तो मैंने पैसा अदालत में जमा कराने की पेशकश की लेकिन किसी कारण से संबंधित कंपनी ने इससे इंकार कर दिया। अब लंदन में रहने वाले बीसीसीआई के पूर्व उपाध्यक्ष मोदी को लगता है कि यह सुरक्षा कंपनी का सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास है।
कंपनी के अध्यक्ष स्टुअर्ट पेज ने कहा, यह दुर्भाग्यूपर्ण है कि हम इस स्थिति में पहुंचे लेकिन मोदी ने हमारे लिए कोई और विकल्प नहीं छोड़ा। हमने मोदी को उनके और उनके परिवार के खिलाफ धमकियों के सिलसिले में कई सुरक्षा सेवाएं मुहैया कराई। हमने उन्हें कई बिल दिये जिनका भुगतान नहीं किया गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 20, 2012, 23:12