पेरिस मास्टर्स : फेरर बने चैम्पियन

पेरिस मास्टर्स : फेरर बने चैम्पियन

पेरिस : स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी डेविड फेरर ने पोलैंड के जर्जी जानोविक को हराकर पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट का एकल खिताब जीत लिया है। एटीपी के मुताबिक, रविवार को खेले गए पुरुषों की एकल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में फेरर ने गैर वरीय जानोविक को 6-4, 6-3 से हराया।

जीत के बाद फेरर ने कहा कि यहां खिताब जीतना मेरा सपना था। मैंने मास्टर्स1000 खिताब कभी नहीं जीता था। यहां मेरे पास जीतने का अच्छा मौका था, क्योंकि एंडी मरे, राफेल नडाल, रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविक में से यहां कोई नहीं था। मैंने पिछले दो सप्ताह में बहुत अच्छा टेनिस खेला है। यह बहुत महत्वपूर्ण था, क्योंकि यह सत्र मेरे करियर के लिए बहुत अच्छा था।

इस जीत से फेरर को 1,000 एटीपी रैंकिंग अंक हासिल हुए जबकि जानोविक को 600 रेटिंग अंक मिले। उल्लेखनीय है कि जानोविक ने क्वालीफाईंग के जरिए मुख्य दौर में जगह बनाया था। मुख्य दौर में उन्होंने शीर्ष 10 में शामिल दो खिलाड़ियों को मात दी थी जिनमें तीसरी वरीयता प्राप्त मरे और नौवीं वरीयता प्राप्त सर्बिया के जांको टिप्सारेविक शामिल थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 5, 2012, 12:13

comments powered by Disqus