पेस का जोड़ीदार बनने के लिए फिट हूं : सोमदेव

पेस का जोड़ीदार बनने के लिए फिट हूं : सोमदेव

पेस का जोड़ीदार बनने के लिए फिट हूं : सोमदेव नई दिल्ली : भारतीय टेनिस के संकट में आज तब नया मोड़ आ गया जब कंधे की चोट से उबर रहे सोमदेव देववर्मन ने कहा कि वह ओलंपिक में लिएंडर पेस का जोड़ीदार बनने के लिए फिट हैं। जनवरी में कंधे के ऑपरेशन के बाद सोमदेव ने कहा कि यदि अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) कहता है तो वह पेस का जोड़ीदार बनने के इच्छुक हैं।

एटीपी सूची में भारत के सबसे अधिक रैंकिंग के खिलाड़ी पेस ने ओलंपिक से हटने की धमकी दी है। उन्होंने यह कदम महेश भूपति और रोहन बोपन्ना के रवैये के बाद उठाया जिन्होंने पेस के साथ जोड़ी बनाने से इन्कार कर दिया। ये दोनों लंदन ओलंपिक में एक टीम के तौर पर खेलना चाहते हैं। सोमदेव ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘यदि मुझे खेलने का मौका मिलता है तो मैं खेलूंगा। मैंने एआईटीए से कहा है कि मैं तैयार हूं। उन्होंने मुझसे कहा है कि वह मेरे लिए एकल वाइल्ड कार्ड का आवेदन करेंगे। मुझे युगल में लिएंडर के साथ खेलने में भी दिक्कत नहीं है। मैं इसके लिए तैयार हूं।’

पेस ने एआईटीए के दो टीम के फार्मूले को नकार दिया। इसमें उन्हें युकी भांबरी या विष्णु वर्धन जैसे युवा खिलाड़ियों के साथ जोड़ी बनानी पड़ेगी। सोमदेव अभी एकल में 240वें स्थान पर हैं। चोट के कारण उनकी प्रगति में रुकावट आयी है। उन्होंने कहा, ‘ओलंपिक पांच सप्ताह बाद होना है। मैंने जनवरी में ऑपरेशन करवाया था। अब मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मुझे अगले कुछ सप्ताह तक सतर्क रहना होगा लेकिन मेरे चिकित्सक और मुझे उम्मीद है कि मुझे कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।’

सोमदेव हालांकि पेस, भूपति और बोपन्ना के बीच वर्तमान झगड़े में नहीं पड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहिए। इस पर मेरा विचार मायने नहीं रखेगा। मुझे इससे दूर रहना चाहिए।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 21, 2012, 13:16

comments powered by Disqus