Last Updated: Sunday, June 30, 2013, 19:29

मुंबई : बंबई उच्च न्यायालय ने लिएंडर पेस को राहत देते हुए इस स्टार टेनिस खिलाड़ी के खिलाफ चेक बाउंस का मामला खारिज कर दिया। शहर के एक इंटीरियर डिजाइनर ने यह मामला दर्ज किया था।
न्यायमूर्ति आर चव्हाण ने मुस्तफा ईशा की याचिका को खारिज किया जिन्होंने इस मामले में पेस को बरी करने के मजिस्ट्रेट के आदेश को चुनौती दी थी। इस याचिका पर जब भी सुनवाई तय की गयी तब मुस्तफा और उनके वकील में से कोई भी उपस्थित नहीं रहा जिसके बाद उच्च न्यायालय ने इसे खारिज कर दिया।
मुस्तफा ने अपनी याचिका में आरोप लगाये थे कि उनको जारी किये गये 15 लाख रूपये के दो चेक बाउंस हो गये क्योंकि पेस ने बैंक को भुगतान नहीं करने के निर्देश दे दिये थे। यह राशि पेस के कार्टर रोड स्थित आवास में किये गये काम के लिये थी। मजिस्ट्रेट ने 20 सितंबर 2011 को मुस्तफा की याचिका खारिज करके पेस को बरी कर दिया था क्योंकि मुस्तफा की तरफ से कोई भी उपस्थित नहीं हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 30, 2013, 19:29