पेस के साथ जोड़ी बनाना अच्छा विकल्प नहीं: भूपति

पेस के साथ जोड़ी बनाना अच्छा विकल्प नहीं: भूपति

पेस के साथ जोड़ी बनाना अच्छा विकल्प नहीं: भूपति
नई दिल्ली : भारतीय टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने अखिल भारतीय टेनिस संघ की आलोचना करते हुए कहा कि लंदन ओलंपिक के लिये लिएंडर पेस के साथ उनका जोड़ी बनाना देश के लिये अच्छा विकल्प नहीं है। भूपति इस बात से भी नाराज थे कि एआईटीए ने ओलंपिक के लिए दो टीमों को भेजने का फैसला नहीं किया और कहा कि यह फैसला जो ‘दिखायी दे रहा है, इससे कहीं ज्यादा है’।

भूपति ने आज कहा कि मैंने और लिएंडर ने कई वर्ष पहले जोड़ी बनायी थी । हम चार बार अलग हो चुके हैं, चार बार ओलंपिक गये हैं और खाली हाथ लौटे हैं। हमारा फिर से साथ में ओलंपिक के लिये जाना देश के लिये अच्छा विकल्प नहीं है। भूपति ने पेस को भी आड़े हाथों लिया और उनके पिछले सत्र में जोड़ी तोड़ने के फैसले का हवाला देते हुए उन्हें धोखेबाज कहा। उन्होंने कहा कि पेस ने सार्वजनिक और निजी रूप से पिछले साल नवंबर में जोड़ी तोड़कर धोखा दिया और अब चीजें बदल नहीं सकती। हम बात नहीं करते और हमारे बीच कोई तालमेल नहीं है।

भूपति ने कहा कि बोपन्ना के शीर्ष युगल खिलाड़ी बनने से संघ के पास इस बार मौका था। उन्होंने कहा कि इससे पहले हमारे पास विकल्प नहीं थे लेकिन अब हम शीर्ष युगल खिलाड़ी हैं। वे (एआईटीए) दो टीमें भेज सकता था लेकिन उन्होंने इसके खिलाफ फैसला लिया। भूपति ने कहा कि निश्चित रूप से इसमें जो दिख रहा है, इससे कहीं ज्यादा है। दुख की बात है कि उनके पास इसका कोई उचित कारण नहीं है। लेकिन भारतीय खेल ऐसे ही रहे हैं। उन्होंने अपनी जोड़ी के बारे में मजाक उड़ाते हुए कहा कि अगर कोई कह सकता है कि हमने (लिएंडर और मैंने) पिछले चार ओलंपिक में अच्छा किया है तो मैं पांचवें ओलंपिक में खेलने से खुश हूं। लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हमें परेशानी होगी। अगर एआईटीए को लगता है कि मुझ पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए तो ऐसा ही सही । वे भारतीय टेनिस के बारे में सब चीज जानते हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 16, 2012, 11:07

comments powered by Disqus