Last Updated: Thursday, October 6, 2011, 03:40
एजेंसी: लिएंडर पेस व महेश भूपति की जोड़ी बीजिंग में जारी चीन ओपन के पुरूषों के युगल मुकाबले के अगले दौर में पहुंच गई है. लेकिन इस टूर्नामेंट में पुरूषों के युगल मुकाबले में रोहन बोपन्ना और उनके पाकिस्तानी जोड़ीदार ऐसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई.
चौथी वरीयता प्राप्त पेस व भूपति की जोड़ी ने मोओ सिन गोंग और झे ली की जोड़ी को 6-2, 3-6, 10-3 से पराजित किया.
अगले दौर में भारतीय जोड़ी क्रोएशिया की मरिन सिलिक और इवान जुविसिस की जोड़ी से भिड़ेगी. जापान ओपन में बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा.
ब्राजील के मार्सिलो मेलो और ब्रुनो सोअर्स की जोड़ी ने बोपन्ना व कुरैशी की जोड़ी को 6-4, 6-3 से हराया.
First Published: Thursday, October 6, 2011, 09:16