पेस-स्टेपानेक की जोड़ी बनी चैम्पियन - Zee News हिंदी

पेस-स्टेपानेक की जोड़ी बनी चैम्पियन

मियामी:  भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सोनी एरिक्सन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष युगल खिताब जीत लिया है। पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, शनिवार देर रात खेले गए युगल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में पेस और स्टेपानेक ने बेलारूस के मैक्स मिर्नी और कनाडा के डेनियल नेस्टर की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 3-6, 6-1, 10-8 से हरा दिया।

 

पहला सेट हारने के बाद पेस और स्टेपानेक ने जबर्दस्त वापसी करते हुए दूसरा और तीसरा सेट अपने नाम कर मुकाबले को जीत लिया। इस मुकाबले को जीतने के लिए पेस और स्टेपानेक को 82 मिनट तक कोर्ट पर पसीना बहाना पड़ा।

 

पेस इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी बार चैम्पियन बने हैं। इससे पहले, वर्ष 2010 में पेस ने लुकास डुलोही के साथ युगल खिताब पर कब्जा किया था जबकि महेश भूपति के साथ उन्होंने पिछले वर्ष इस खिताब को जीता था। 38 वर्षीय पेस का ओवरऑल यह 50वां युगल खिताब है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 1, 2012, 10:42

comments powered by Disqus