Last Updated: Sunday, January 8, 2012, 04:24
सिडनी : पांव की चोट के कारण भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों से बाहर हुए आस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन को त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में वापसी की उम्मीद है जिसमें तीसरी टीम श्रीलंका की होगी।
पैटिनसन एससीजी पर दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गये थे। आस्ट्रेलिया ने यह मैच पारी और 68 रन से जीता था। उन्होंने ‘फाक्स स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘पहले लगा कि यह गंभीर चोट नहीं है। मैं शायद दो टेस्ट मैच में नहीं खेल पाउंगा और इसलिए मैं एकदिवसीय मैचों में खेलने के बारे में सोच रहा हूं। यह बुरा नहीं है। ’
पैटिनसन ने कहा कि उन्हें भारत की दूसरी पारी के दौरान लग गया था कि कुछ गड़बड़ है क्योंकि इससे पहले उन्हें पांव में इस तरह के दर्द का अनुभव हुआ था। उन्होंने कहा, ‘मैंने दूसरी पारी के दौरान फिजियोथेरेपिस्ट अलेक्स को दर्द के बारे में बताया था और इसके बाद स्थिति लगातार बिगड़ती रही। ’
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 8, 2012, 09:54