Last Updated: Thursday, May 24, 2012, 09:05
नई दिल्ली: अमेरिकी महिला जोहल हमीद ने आज रात ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ल्यूक पॉमर्सबैश के खिलाफ दर्ज छेड़छाड़ का मुकदमा वापस लेने का फैसला किया । दोनों पक्षों की ओर से अदालत से बाहर सुलह पर रजामंदी जताए जाने के बाद यह फैसला किया गया ।
जोहल के वकील जल्द ही दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख कर पॉमर्सबैश के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की अर्जी देंगे । पॉमर्सबैश को बीते शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्हें जमानत दे दी गयी थी ।
मौजूदा आईपीएल टूर्नामेंट में पॉमर्सबैश रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के लिए खेल रहे हैं ।
जोहल आरसीबी के निदेशक सिद्धार्थ माल्या के खिलाफ कानूनी कार्यवाही से भी अपने पांव वापस खींचेंगी । जोहल ने आरोप लगाया था कि माल्या ने ट्वीट के जरिए उनका चरित्र हनन किया है ।
जब अमेरिकी नागरिक जोहल के वकील रजनीश चोपड़ा से सवाल किया कि क्या वह पॉमर्सबैश के खिलाफ आपराधिक मामला और माल्या के खिलाफ कानूनी कार्यवाही वापस लेने जा रहे हैं, तो उन्होंने एसएमएस के जरिए कहा , ‘हां’।
देर रात किए गए अपने ट्वीट में माल्या ने कहा, ‘बहुत खुशी की बात है कि सारे आरोप वापस ले लिए गए हैं और ल्यूक एक आजाद शख्स की तरह वापसी कर सकते हैं ।’ अदालत के बाहर दोनों पक्षों के बीच सुलह के संकेत आज सुबह उसी वक्त मिल गए थे जब जोहल के मंगेतर साहिल के भाई फिरोज ने दावा किया था कि वे मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहते । (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 24, 2012, 09:05