Last Updated: Wednesday, June 13, 2012, 17:17
वारसा : पुलिस ने कल यहां पोलैंड और रूस के बीच हुए यूरो 2012 फुटबाल टूर्नामेंट के मैच से पहले झगड़ा कर रहे प्रशंसकों पर आंसू गैस के गोले, पानी की बौछार, रबड़ की गोलियों और काली मिर्च के स्प्रे का इस्तेमाल किया तथा दर्जनों प्रशसंकों को हिरासत में लिया।
पुलिस ने कहा कि उन्होंने दोनों टीमों के लगभग 130 हुड़दंगी प्रशंसकों को हिरासत में लिया जबकि 10 लोगों का मैच से पहले मामूली चोटों के लिए इलाज कराया गया। अधिकारियों ने इसे शहर के लिए अब तक की सबसे बड़ी सुरक्षा चुनौती करार दिया था।
दोनों टीमों के बीच खेला गया मुकाबला हालांकि 1-1 से ड्रॉ रहा जिससे तनाव कुछ कम हो गया तथा मध्य रात्रि (ग्रीनविच मानस समय के मुताबिक 10 बजे) के बाद कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं घटी।
पोलैंड ने इस ड्रॉ के बाद उक्रेन के साथ सहमेजबानी में हो रहे 16 देशों के इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की संभावना बरकरार रहने का जश्न भी बनाया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 13, 2012, 17:17