Last Updated: Tuesday, January 1, 2013, 14:51
चेन्नई : भारतीय तीरदांजी संघ की मान्यता रद्द किये जाने से अपने भविष्य को लेकर चिंतित युवा तीरंदाजों ने खिलाड़ियों के संघ के जरिये अपील करने की उम्मीद जतायी है क्योंकि सत्र शुरू होने में अभी दो महीने का समय है। बैकाक में मार्च में होने वाली एशियाई ग्रां प्री सत्र की पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी लेकिन भारतीय तीरंदाजों को अब तक टीम के बारे में पता नहीं है क्योंकि साई में चल रहा एएआई का शिविर बंद कर दिया गया है।
ओलंपियन ओर एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता मंगल सिंह चम्पिया ने कहा कि हमें कहा गया है कि सीनियर नेशनल्स का प्रदर्शन चयन का मानदंड होगा। लेकिन यह कल यहां समाप्त हो गयी है और अब किसी को पता नहीं कि आगे क्या होगा।
उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी कोच नहीं है। हम व्यक्तिगत प्रयासों और कोलकाता में साई की मदद से अभ्यास करके खुद को लय में बनाये रखे हुए हैं। भारतीय तीरंदाजी खिलाड़ी संघ में लगभग 200 तीरंदाज शामिल है और उन्हें उम्मीद है कि उनकी अपील पर सुनवाई की जाएगी। एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता और संघ के उपाध्यक्ष तरुणदीप राय ने कहा कि हम एएआई के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। हम उनके खिलाफ नहीं जाना चाहते हैं। आखिर हम अपने देश के लिये पदक जीतते हैं। उम्मीद है कि हमारी अपील पर सुनवाई होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 1, 2013, 14:51