प्रदर्शन को लेकर चिंतित थीं मेरी पत्नी: पुजारा

प्रदर्शन को लेकर चिंतित थीं मेरी पत्नी: पुजारा

प्रदर्शन को लेकर चिंतित थीं मेरी पत्नी: पुजाराहैदराबाद : उप्पल स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जड़कर मैन ऑफ द मैच चुने गए भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि मैच से पहले उन पर दबाव था।

पुजारा के मुताबिक हाल ही में उनकी शादी हुई थी और उनकी पत्नी को इस बात की चिंता थी कि वह अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे या नहीं। भारत की पहली पारी में 204 रन बनाने वाले पुजारा ने मैन ऑफ द मैच खिताब पाने के बाद कहा कि अभी कुछ समय पहले ही मेरी शादी हुई है। मेरी पत्नी मेरे प्रदर्शन को लेकर चिंतित थीं। अब उनकी चिंता दूर हो गई है।

पुजारा ने कहा कि मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं। हमें मालूम था कि नई गेंद थोड़ा परेशान करेगी। लेकिन हमने योजना बनाई थी कि पहले सत्र में विकेट नहीं गंवाएंगे। घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने से मुझे अपनी लय बरकरार रखने में काफी मदद मिली। विजय के साथ की गई साझेदारी काफी महत्वपूर्ण रही। पुजारा और मुरली विजय (167) ने दूसरे विकेट के लिए रिकार्ड 370 रनों की साझेदारी की। पुजारा ने अपनी इस पारी के दौरान टेस्ट मैचों में 1000 रन भी पूरे किए।

गौरतलब है कि भारत ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के सराहनीय प्रदर्शन की बदौलत चार मैचों की इस श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने चेन्‍नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेहमान टीम को आठ विकेट से हराया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 5, 2013, 20:11

comments powered by Disqus