प्लीज मुझे टीम से बाहर मत करो: हैरिस - Zee News हिंदी

प्लीज मुझे टीम से बाहर मत करो: हैरिस



एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रेयान हैरिस ने टीम प्रबंधन से उन्हें भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट के लिये टीम में बरकरार रखने का निवेदन किया है क्योंकि ऐसी अटकलें लगायी जा रही हैं कि ऑफ स्पिनर नाथन ल्योन को टीम में शामिल करने के लिये एक तेज गेंदबाज को बाहर किया जा सकता है ।

 

तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने ब्रेक लेने से इंकार कर दिया है, इसलिये अब हैरिस और मिचेल स्टार्क में से ही किसी एक को बाहर किया जाएगा। हैरिस ने चोटों की समस्या के कारण चार महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है।

 

हैरिस ने कहा, सिड्स खेलना चाहता है। हम श्रृंखला 4.0 से जीतना चाहते हैं। उन्होंने ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ से कहा, इसलिए मेरे और स्टार्की के बीच से ही फैसला होगा कि गेंदबाजी ग्रुप से कौन बाहर होगा। इन दिनों काफी तेज प्रतिस्पर्धा हो गयी है।

 

हैरिस ने कहा, अगर वे मुझे आराम देना चाहते हैं तो मैं कहूंगा कि मैंने तीन-चार महीने बाद वापसी की है। कुछ मैच खेलकर बाहर होने से और इसके बाद वापसी करने से मुझे समस्या होती है। अगर मैं खेल रहा होता हूं तो मैं सुनिश्चित करता हूं कि मैं लगातार खेलता रहूं।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 18, 2012, 15:53

comments powered by Disqus