फटकार खाकर निलंबन से बचे कैटिच - Zee News हिंदी

फटकार खाकर निलंबन से बचे कैटिच

मेलबर्न  : ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर किए गए बल्लेबाज साइमन कैटिच सोमवार को  निलंबन से बच गए लेकिन उनके क्रिकेट बोर्ड ने सार्वजनिक तौर पर उसके खिलाफ बयानबाजी करने के लिए उन्हें कड़ी फटकार लगाई।

 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस साल जब कैटिच का अनुबंध समाप्त कर दिया तो इस 36 वर्षीय बल्लेबाज ने उसकी कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान कप्तान माइकल क्लार्क के साथ 2009 में ड्रेसिंग रूम के उनके झगड़े के कारण शायद उन्हें टेस्ट टीम से बाहर किया गया।

 

कैटिच यहां काउंटी कोर्ट के सेवानिवृत जज गोर्डन लुईस के सामने दो घंटे तक चली सुनवाई में उपस्थित हुए। उन्होंने क्लार्क के खिलाफ बयानबाजी के लिये कैटिच को फटकार लगायी। पैनल ने कैटिच पर कोई जुर्माना नहीं लगाया। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 5, 2011, 16:22

comments powered by Disqus