Last Updated: Sunday, August 11, 2013, 00:10

मास्को : ब्रिटेन के मो फराह ने शनिवार को यहां विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की पुरुष 10,000 मी स्पर्धा में 27 मिनट 21.72 सेकेंड के समय से स्वर्ण पदक हासिल किया।
इथियोपिया के इब्राहिम जेलान ने 27 मिनट 22.23 सेकेंड का समय लेकर रजत पदक जीता जबकि कीनिया के पॉल तनुई ने 27 मिनट 22.61 सेकेंड से कांस्य पदक प्राप्त किया।
सोमालिया के 30 वर्षीय फराह ने लंदन ओलंपिक खेलों की 5,000 मी और 10,000 मी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 11, 2013, 00:10