Last Updated: Thursday, April 19, 2012, 12:26
मेलबर्न : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों के महासंघ (फिका) ने बांग्लादेश टीम के पाकिस्तान दौरा करने के फैसले को ‘अराजक और विरोधाभासी’ करार देते हुए कहा कि किसी की राजनीतिक या अन्य आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर जोखिम नहीं उठाना चाहिये।
बांग्लादेश की टीम 2009 के बाद पाकिस्तान का दौरा करने वाली पहली टेस्ट टीम होगी।
फिका अध्यक्ष टिम मे ने कहा, खिलाड़ियों के संघ की शीर्ष संस्था होने के नाते फिका का मानना है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।
उन्होंने कहा, बांग्लादेश टीम के पाकिस्तान दौरे का फैसला पारदर्शी प्रक्रिया से होकर लिया जाना चाहिये जबकि ऐसा नहीं है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मुस्तफा कमाल की ओर से कई विरोधाभासी बयान आये हैं।
उन्होंने कहा, इससे तो लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और कमाल के बीच कोई सौदा हो गया है जिसके तहत बांग्लादेश अगर पाकिस्तान जाने को राजी हो जाता है तो पीसीबी आईसीसी उपाध्यक्ष पद के लिये कमाल के नाम की सिफारिश करेगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 19, 2012, 17:56