फिक्सिंग दावों की जांच करे पीसीबी: एजाज बट

फिक्सिंग दावों की जांच करे पीसीबी: एजाज बट

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत और पाकिस्तान के बीच 2011 विश्व कप सेमीफाइनल फिक्स होने के आरोपों पर चुप्पी साध रखी है जबकि पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष एजाज बट ने बोर्ड से इसकी जांच कराने के लिये कहा है। बट ने कहा कि पीसीबी को खुद इसकी जांच करानी चाहिये या आईसीसी को जांच के लिये कहना चाहिये ।

बट हालांकि उस समय खुद पीसीबी के अध्यक्ष थे जब पहली बार सेमीफाइनल के नतीजे पर उंगली उठी थी। सेमीफाइनल के फिक्स होने का दावा करने वाले इंग्लैंड के पत्रकार एड हाकिंस की किताब पर बातचीत के समय शाहिद अफरीदी पर पूछे गए एक सवाल पर वह स्टूडियो से बाहर चले गए थे। खिलाड़ियों के प्रति बट के कड़े रवैये के चलते ही अफरीदी को पिछले साल मई में बख्रास्त कर दिया गया था। अफरीदी ने बाद में उस फैसले को अदालत में चुनौती दी और राजनीतिक दखल के बाद उनकी टीम में वापसी हुई। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 13, 2012, 13:04

comments powered by Disqus