Last Updated: Friday, June 22, 2012, 23:02

लंदन : इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पूर्व पाकिस्तानी लेग स्पिनर दानिश कनेरिया को स्पॉट फिक्सिंग मामले में मर्विन वेस्टफील्ड के साथ लिप्त पाए जाने के चलते शुक्रवार को आजीवन प्रतिंधित कर दिया।
कनेरिया के अलावा ईसीबी ने वेस्टफील्ड पर भी पांच साल का प्रतिबंध लगाया है लेकिन वह अपनी सजा के अंतिम दो वर्षों में क्रिकेट खेल सकेंगे।
ईसीबी के अनुशासनात्मक समिति ने एक बयान में कहा, हम मानते हैं कि दानिश कनेरिया क्रिकेट खेल के लिए काफी खतरनाक हैं। इसलिये हमें अपने खेल को उनकी भ्रष्ट गतिविधियों से बचाने के लिए हर उचित कदम उठाने होंगे।
उन्होंने कहा, इसी पर चलते हुए हम सर्वसम्मति से यह मानते हैं कि इस संबंध में एकमात्र उचित कदम यही होगा कि इन आरोपों में हम उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दें।
बयान के अनुसार, इसका मतलब है कि आज से ही दानिश कनेरिया को ईसीबी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्रिकेट में खेलने के अलावा संगठन या प्रशासन में भागीदारी से प्रतिबंधित किया जाता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 22, 2012, 23:02