Last Updated: Tuesday, October 18, 2011, 08:12

स्टाकहोम : भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन पहले दौर की हार के सिलसिले को तोड़ने में एक बार फिर नाकाम रहे। उन्हें यहां स्टाकहोम ओपन के शुरुआती दौर में जर्मनी के वाइल्ड कार्ड धारक टोमी हास के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी।
गैरवरीय भारतीय खिलाड़ी को छह लाख यूरो की हार्डकोर्ट प्रतियोगिता के कड़े मुकाबले में एक घंटे और 25 मिनट में 6-7, 4-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी। यह दुनिया के 84वें नंबर के खिलाड़ी सोमदेव और 2002 में दूसरे नंबर के खिलाड़ी रहे हास के बीच पहला मुकाबला था। हास की रैंकिंग फिलहाल 290 है।
पिछले चार महीने में सोमदेव ने डेविस कप सहित आठ टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया, जिसमें वह सिर्फ दो मैच जीतने में सफल रहे। इस टूर्नामेंट में हालांकि रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के उनके जोड़दार ऐसाम उल हक कुरैशी के रुप में युगल वर्ग में अब भी भारत की चुनौती मौजूद है। बोपन्ना और कुरैशी को शीर्ष वरीयता दी गई है और भारत-पाक की यह जोड़ी अपने अभियान की शुरुआत आस्ट्रिया के जूलियन नोल और पोलैंड के लिकास कुबोट के खिलाफ करेगी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 18, 2011, 13:42