Last Updated: Saturday, April 21, 2012, 11:24
जेनेवा : फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था-फीफा स्विटजरलैंड के ज्युरिक में स्थित अपने मुख्यालय के विस्तार के तहत एक फुटबाल संग्रहालय बनाने की योजना बना रहा है जिनमें 3डी एनिमेशन, इंट्रेक्टिव गेम्स, ट्रॉफियां और फुटबाल प्रशंसकों के लिए सबकुछ होगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फीफा के अध्यक्ष जोसेफ ब्लैटर के हवाले से लिखा है, अब वह समय आ गया है जहां विश्व के लाखों फुटबाल प्रशंसक एक साथ बैठ सकें। आर्किटेक्ट टिल्ला थेउस ने संग्रहालय की डिजाइन तैयार की है।
ब्लैटर ने शुक्रवार को कहा कि विस्तार के लिए निर्माण पर लगभग 18 करोड़ स्विस फ्रैंक की लागत आएगी जिनमें जलपान घर और बच्चे के खेलने के लिए जगह होगी। उल्लेखनीय है कि फीफा कार्यकारिणी समिति इसपर पहले ही सहमत हो गई है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 21, 2012, 16:54