फुटबाल इंडिया को नंबर-1 देखना चाहते हैं वाल्के

फुटबाल इंडिया को नंबर-1 देखना चाहते हैं वाल्के

नई दिल्ली : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और फीफा महासचिव जेरोम वाल्के ने आज यहां देश में फुटबॉल के विकास के लिए 10 साल के करार ‘लक्ष्य’ पर हस्ताक्षर किए।

वाल्के ने यहां प्रेस कांफ्रेस में कहा, ‘फीफा को लगता है कि एशिया में हमें भारत पर ध्यान लगाना चाहिए जहां क्रिकेट लोकप्रिय खेल है लेकिन यहां क्रिकेट के अलावा भी सभी खेलों को पसंद किया जाता है। फुटबॉल दुनिया का नंबर एक और सबसे आसान खेल है। फुटबॉल के विकास के मद्देनजर यह एशिया का मुख्य केंद्र है। भारत बड़ा बाजार भी है और हमें विश्वास नहीं हुआ कि 1.2 अरब के लोग केवल क्रिकेट खेलते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘इसलिए हम यहां 2017 में अंडर-17 विश्व कप का आयोजन कराना चाहते हैं। हम विश्व कप (अंडर-17) की मेजबानी उन देशों में कराना चाहते हैं जहां विकास की जरूरत है। भारत इसलिए हमारा मुख्य केंद्र बना हुआ है। भारत में हमारा ‘विकास कार्यालय’ है।’ भारतीय फुटबॉल के लिए 2012 से 2022 तक 10 साल के ‘रोडमैप’ पर हस्ताक्षर करने के बाद एआईएफएफ अध्यक्ष पटेल ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य एक-एक कदम उठाकर आगे बढ़ना है। हमारा लक्ष्य 2022 विश्व कप के लिए सीनियर टीम तैयार करना है जिसके लिए हमें जमीनी स्तर से शुरुआत करनी होगी और हम इसके लिए पिछले कुछ समय से प्रयास कर रहे हैं।’

वाल्के ने कहा, ‘हम भारत के घरेलू फुटबॉल ढांचे में सुधार चाहते हैं जिसमें बुनियादी ढांचे की कमी को पूरा करेंगे। हम अंडर-17 के स्तर से शुरुआत करना चाहते हैं क्योंकि कोई भी सीनियर फुटबाल टीम युवा फुटबॉल के बिना मजबूत नहीं बन सकती।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 5, 2012, 22:47

comments powered by Disqus