फुटबॉलर मेसी के खिलाफ कर चोरी का मामला

फुटबॉलर मेसी के खिलाफ कर चोरी का मामला

मैड्रिड : स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के खिलाफ लगभग 40 लाख यूरो (लगभग 53 लाख डॉलर) का आयकर जमा नहीं करने का मामला दर्ज किया गया है। सरकारी वकील ने कैटालोनिया में आज यहां मामला दर्ज किया। बार्सिलोना के उपनगर गावा की अदालत में यह शिकायत वकील राकेल अमांडो ने दर्ज की। अर्जेंटीना का यह फारवर्ड यहीं रहता है। वकील ने बार्सिलोना के स्टार फुटबालर मेसी और उनके पिता जॉर्ज होरासियो मेसी के खिलाफ अभियोग लगाया है। इन दोनों पर 2007, 2008 और 2009 में आयकर जमा करने में 53 लाख डॉलर की कथित धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। बार्सिलोना ने इस मसले टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 12, 2013, 20:52

comments powered by Disqus