फुटबॉल खिलाड़ी पेले की जिंदगी पर बनेगी फिल्म

फुटबॉल खिलाड़ी पेले की जिंदगी पर बनेगी फिल्म

फुटबॉल खिलाड़ी पेले की जिंदगी पर बनेगी फिल्मलॉस एंजिलिस : ब्राजील के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी पेले की जिंदगी पर हॉलीवुड में एक फिल्म बनायी जाएगी।

एस शोविज की खबरों के मुताबिक, सार्वकालीक महान फुटबॉल खिलाड़ी को लेकर इमेजिंग इंटरटेनमेंट एक फिल्म बना रही है। इस फिल्म में उनके बचपन से लेकर तब तक के पूरे घटनाक्रम को दिखाया जाएगा जब उन्होंने 17 साल के उम्र में पहली बार विश्वकप जीता।

इमेजिंग के अध्यक्ष किम रोथ ने बताया कि इस फिल्म अंग्रेजी और पुर्तगाली भाषा में बनाया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 21:35

comments powered by Disqus