फुटबॉल: चेल्सी के खिलाड़ी भारत आएंगे - Zee News हिंदी

फुटबॉल: चेल्सी के खिलाड़ी भारत आएंगे

मुंबई : देश में फुटबॉल को लोकप्रिय बनाने की कवायद के तहत शीर्ष कोला कंपनी पेप्सी जून में इंग्लिश प्रीमियर लीग के शीर्ष खिलाड़ियों को भारत लाएगी।

 

इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब चेल्सी के स्टार अंतरराष्ट्रीय फुटबालर दिदिएर द्रोग्बा, फ्रैंक लैंपर्ड और फर्नान्डो टोरेस पेप्सी के जल्द ही आने वाले एक विज्ञापन ‘चेंज द गेम’ में नजर आएंगे। इस विज्ञापन में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, विराट कोहली और हरभजन सिंह भी दिखेंगे।

 

पेप्सी के एक अधिकारी ने कहा, ‘उचित समय आने पर हम आपको बताएंगे कि वह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कौन है जो यहां आएगा और विजेता टीम को कोचिंग देगा। जून के करीब आने पर हम सूचना साझा करेंगे।’

 

यह पूछने पर कि क्या चेल्सी के तीनों खिलाड़ी भारत आएंगे, अधिकारी ने कहा, ‘हम प्रक्रिया और तारीखों पर काम कर रहे हैं, इसलिए उनमें से कम से कम एक खिलाड़ी दिल्ली आएगा।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 22, 2012, 18:55

comments powered by Disqus