Last Updated: Sunday, September 23, 2012, 15:11

सिलिगुड़ी : रिकॉर्ड 13 बार का चैम्पियन मोहन बागान ग्रुप मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे एयर इंडिया के हाथों 0-2 की शिकस्त के साथ 34वें फेडरेशन कप फुटबॉल टूर्नामेंट से बाहर हो गया। एयर इंडिया के जान डियास को 11वें मिनट में ही मैच से बाहर कर दिया गया जिसके बाद उसे 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। मोहन बागान हालांकि इसका कोई फायदा नहीं उठा सका।
एलिजाह जूनियर (28वें मिनट) और हेनरी एजेह (85वें) ने एयर इंडिया की ओर से गोल दागकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। एयर इंडिया को सिलिगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम में खेले गए ग्रुप बी मैच से पूरे अंक मिले। इस हार के साथ मोहन बागान की उम्मीद टूट गई है क्योंकि वह दो मैचों में एक अंक के साथ अंतिम स्थान पर है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 23, 2012, 14:34