फुटबॉल: 86 गोल कर मेस्सी ने तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड।Record 86 for Messi as Barca beat Betis

फुटबॉल: 86 गोल कर मेस्सी ने तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड

फुटबॉल: 86 गोल कर मेस्सी ने तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड मैड्रिड : बार्सीलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी ने रीयाल बेटिस पर मिली 2-1 से जीत में दो गोल करके एक साल में सर्वाधिक गोल करने का जर्मनी के महान फुटबाल गेर्ड मूलर का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

मेस्सी के नाम इस साल 86 गोल दर्ज हो गए हैं। मूलर ने 1972 में एक साल में 85 गोल किये थे। मेस्सी शानदार प्रदर्शन के साथ फिर से फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में हैं। इसमें उनका सामना रियाल मैड्रिड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अपने साथी इनिएस्ता से है ।
बार्सीलोना के लिये वह अब तक कुल 283 गोल कर चुके हैं जो एक रिकॉर्ड है। महानतम फुटबालरों में शुमार मेस्सी की हालांकि इसलिए आलोचना होती है कि वह क्लब के लिये जितना उम्दा खेलते हैं, उतना अपनी टीम अर्जेंटीना के लिए नहीं खेल पाते ।

अर्जेंटीना के लिए वह 76 मैचों में सिर्फ 31 गोल कर सके हैं। उनकी टीम 2010 विश्व कप और पिछले साल कोपा अमेरिका से क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गई थी।

अंतरराष्ट्रीय फुटबाल में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण ही उन्हें पेले या डिएगो माराडोना की श्रेणी में फिलहाल नहीं रखा जा सकता। मेस्सी ने कहा कि जब तक उनकी टीम ला लिगा या चैम्पियंस लीग नहीं जीत जाती, यह रिकॉर्ड बेमानी है । (एजेंसी)

First Published: Monday, December 10, 2012, 14:18

comments powered by Disqus