Last Updated: Friday, September 9, 2011, 09:09
एजेंसी. अमेरिकी ओपन में पुरुषों के सेमीफाइनल का पहला मुकाबला दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक डोकोविक और पांच बार के चैंपियन रोजर फेडरर के बीच खेला जाएगा. जोकोविक लगातार चौथे साल फेडरर से भिड़ेंगे जिन्होंने अंतिम आठ के मुकाबले में फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा को 6-4, 6-3, 6-3 से हराया.
साल 2007 और 2010 के उप विजेता शीर्ष वरीय जोकोविक ने डेविस कप टीम के अपने साथी सर्बिया के जांको टिप्सरेविच के क्वार्टर फाइनल मैच के बीच से हटने के बाद अंतिम चार में जगह बनाई. महिला वर्ग का फाइनल शनिवार की जगह रविवार को खेला जाएगा. पुरुष और महिला दोनों वर्गों के सेमीफाइनल शनिवार को ही होंगे. इस बीच दो दिन बारिश के खलल के बाद लगातार चौथी बार पुरुष वर्ग का फाइनल सोमवार को खेला जाएगा.
इस समय दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ने कहा, 'मैंने तीसरे सेट में जल्द ही भांप लिया था कि उसकी सर्विस की गति कम हो गई है और वह अच्छी तरह मूव भी नहीं कर पा रहा है.'
दूसरी तरफ 16 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फेडरर ने विंबल्डन में सोंगा के हाथों मिली हार का बदला चुकता किया. फेडरर और जोकोविक अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में लगातार चौथी बार भिड़ेंगे. जून में फ्रेंच ओपन में फेडरर के हाथों जोकोविक की शिकस्त के बाद यह पहला मौका है जब दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के सामने होंगे. राफेल नडाल, एंडी मरे और एंडी रोडिक जैसे शीर्ष खिलाड़ियों के कार्यक्रम की आलोचना करने के बाद अमेरिकी टेनिस संघ के अधिकारियों ने टूर्नामेंट का कार्यक्रम बढ़ा दिया.
First Published: Friday, September 9, 2011, 14:39