Last Updated: Saturday, September 17, 2011, 18:03

कोलकाता : कप्तान संजू प्रधान के गोल से गत चैम्पियन ईस्ट बंगाल की टीम 33वें
फुटबाल फेडरेशन कप के ग्रुप सी के मैच में मोहम्मडन स्पोर्टिंग के खिलाफ हार से बच गयी और यह मुकाबला 1-1
से ड्रा रहा.
साल्ट लेक स्टेडियम में दूधिया रोशनी में खेले गये मैच में ईस्ट बंगाल ने आक्रामक शुरूआत की लेकिन 18वें मिनट में
गोल गंवा दिया. मोहम्मडन स्पोर्टिंग के अफ्रीकी खिलाड़ी ओकोरीगवे ने पेनल्टी से यह गोल किया.
गोल गंवाने के बाद सात बार की चैम्पियन टीम का मनोबल गिर गया लेकिन संजू ने शानदार गोल कर टीम को बराबरी दिलायी.
First Published: Saturday, September 17, 2011, 23:34