फेफड़े के ट्यूमर से परेशान हैं युवराज - Zee News हिंदी

फेफड़े के ट्यूमर से परेशान हैं युवराज

दिल्ली  : भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के बायें फेफड़े में ट्यूमर है जो घातक नहीं है और यही कारण है कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला से बाहर रहने का फैसला किया।

 

युवराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए खुद को अनुपलब्ध कर दिया था और उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए भी नहीं चुना गया था ।

 

विश्व कप से युवराज स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से जूझ रहे हैं, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी और इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ एक टेस्ट मैच ही खेला है ।

 

युवराज की मां शबनम ने एक बयान में कहा, ‘रिपोर्ट और स्कैन में तब पता चला था कि युवराज को कुछ गंभीर हुआ है। उसके बायें फेफड़े में गोल्फ की बॉल जितना ट्यूमर था और डाक्टरों ने हमें इसके और स्कैन करवाने की सलाह दी थी। शुरूआती रिपोर्ट में लगा था कि युवराज को बायें फेफड़े में ‘असामान्य ट्यूमर’ है जिसे चिकित्सकीय भाषा में ‘लिम्फोमा’ कहते हैं । हमें बताया गया था कि खतरा इस बात का था कि यह ‘घातक’ हो सकता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 26, 2011, 20:37

comments powered by Disqus