फेसबुक, ट्विटर के भी बादशाह सचिन - Zee News हिंदी

फेसबुक, ट्विटर के भी बादशाह सचिन

नई दिल्ली : लंबे इंतजार के बाद बांग्लादेश की सरजमीं पर ‘शतकों का शतक’ लगाने वाले क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर बालीवुड की नामचीन हस्तियों को पीछे छोड़ते हुए फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब की दुनिया में भारत की सबसे लोकप्रिय हस्ती बन गये हैं।

 

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया में लोकप्रियता मामले में ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के नाम से मशहूर आमिर खान, ‘दबंग’ सलमान खान, शाहरूख खान, ‘देसीगर्ल’ प्रियंका चोपड़ा जैसे फिल्मी सितारों को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक की पायदान पहुंच गये हैं।

 

सोशल मीडिया में नामचीन शख्सियतों की स्थिति पर नजर रखने वाली वेबसाइट फेमकाउंट के मुताबिक तेंदुलकर फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को मिलाकर भारत के सबसे लोकप्रिय हस्ती हैं । उसके मुताबिक फेसबुक पर 5,724,241 चाहने वाले हैं वहीं माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर 2,129,451 लोग उन्हें ‘फालो’ करते हैं।

 

तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर संगीत की दुनिया के बेताज बादशाह ए आर रहमान हैं। प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार विजेता ए आर रहमान के पेज को 7,861,860 लोगों ने लाइक किया है जबकि ट्विटर पर उनके 999,985 फालोवर हैं। इस क्रम में तीसरे स्थान पर ‘लगान’, ‘रंग दे बंसती’, ‘थ्री इडियट’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय जलवा विखरने वाले अभिनेता आमिर खान हैं । फेसबुक पर 4,398,804 लोगों ने आमिर के आधिकारिक पेज को ‘लाइक’ किया है जबकि ट्विटर पर ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के 1,838,834 दीवाने हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 19, 2012, 00:16

comments powered by Disqus