Last Updated: Friday, September 30, 2011, 16:23
नई दिल्ली : इंग्लैंड की चर्चित रेड बुल रेसिंग ने भारत में फार्मूला वन रेस के लिए ग्रेटर नोएडा में तैयार किये गये बुद्ध इंटरनेशनल रेस सर्किट की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे ड्राइवर नए ट्रैक से परिचित हो रहे हैं.
इंग्लैंड की टीम भारत में एफ वन रेस की तैयारी कर रही है और और वह शनिवार को राजपथ कार शो ‘स्पीड स्ट्रीट’ में भाग लेगी. तकनीकी अधिकारियों ने शुक्रवार को मीडिया के सामने वह कार पेश की जिसे रेड बुल समर्थित ड्राइवर डेनियल रिकाडरे चलाएंगे. यह टीम भारत को ‘एफ वन का जलवा’ दिखाने को बेताब है.
रेड बुल के ब्रांड प्रमुख एंथनी वार्ड ने कहा कि उन्होंने ट्रैक देखा है और वह ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट से काफी प्रभावित हैं.
(प्रेट्र.)
First Published: Wednesday, October 19, 2011, 18:38