Last Updated: Sunday, October 16, 2011, 15:27
योनगाम : सहारा फोर्स इंडिया ने कोरियाई ग्रांप्री. से एक अंक जुटा लिया जब पाल डि रेस्टा नौवें स्थान पर रहे और एड्रियन सुटिल शीर्ष दस में प्रवेश से मामूली अंतर से चूक गए।
ग्रिड पर नौवें स्थान से शुरूआत करने वाले रेस्टा ने अच्छी शुरूआत की पर लय बरकरार नहीं रख सके। सेबेस्टियन वेट्टल ने रेडबुल के लिये चैम्पियनशिप जीती। मैकलारेन के लुईस हैमिल्टन दूसरे और रेडबुल के मार्क वेबर तीसरे स्थान पर रहे।
सुटिल अंक बनाने से चूक गए। अब फोर्स इंडिया को आखिरी तीन रेस में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा ताकि कंस्ट्रक्टर सूची में पांचवां स्थान हासिल करने का सपना पूरा कर सके। अब उसे 30 अक्तूबर को अपनी सरजमीं पर इंडियन ग्रांप्री. में भाग लेना है। पांचवें स्थान पर काबिज रेनोल्ट को भी यहां कोई अंक नहीं मिल सका। अब दोनों टीमों के बीच अंकों का अंतर 23 रह गया है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 16, 2011, 21:45