फ्रांस और इंग्लैंड के बीच मुकाबला ड्रॉ

फ्रांस और इंग्लैंड के बीच मुकाबला ड्रॉ

फ्रांस और इंग्लैंड के बीच मुकाबला ड्रॉदोनेत्स्क ( उक्रेन ) : यूरो कप फुटबाल टूर्नामेंट में फ्रांस और इंग्लैंड के बीच खेला गया ग्रुप डी का अहम मुकाबला 1-1 के ड्रा पर छूटा। इस तरह अब फ्रांस पिछले 22 मैचों से अविजित रहा है। मुकाबले में इंग्लिश प्रीमियर लीग के चैंपियन मैंचेस्टर सिटी के तीन खिलाड़ियों ने शिरकत की। मुकाबले के 30 वें मिनट में ही इंग्लैंड ने गोल से शुरुआत की। इंग्लैंड के जेलियोन लेसकोट ने 30वें मिनट में हेडर से गोल किया। टीम के कप्तान स्टीवन गेर्राड की 40 गज की दूरी से ली गयी उम्दा फ्री किक को लेसकोट ने उछलकर हेडर से गोल में डाला। तब फ्रांसीसी गोलकीपर ह्यूगो लोरिस के पास उसे बचाने का कोई मौका नहीं था। फ्रांसीसी टीम 35 वें मिनट में बराबरी करने के करीब पहुंची थी। उसके मिडफील्डर अलोउ दियारा ने करारा हेडर जमाया लेकिन इंग्लैंड के गोलकीपर जो हार्ट ने उसे बचा लिया।

इंग्लैंड की बढ़त सिर्फ 9 मिनट तक ही बनी रह पायी क्योंकि फ्रांस ने 39वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया। समीर नासरी का दायां पांव से जमाया गया करारा शाट हार्ट को छकाने में सफल रहा। हार्ट ने डाइव भी मारी लेकिन वह ‘मैनचेस्टर सिटी’ के अपने साथी नासरी के शॉट को रोक नहीं पाये।

बराबरी करने वाले इस गोल का जश्न नासरी ने रोचक अंदाज में मनाया। जश्न के अंदाज में अपने होठों पर अंगुली लगाये नासरी डगआउट तक पहुंच गये। इस मुकाबले के ड्रॉ हो जाने से फ्रांस पिछले 22 मैचों में नहीं हारा है वहीं प्वाइंट मिल जाने से इंग्लैंड भी खुश है।

मुकाबले के दौरान 34 वें मिनट में ऐलेक्स ओक्सलेड शैंबरलेन को और 71वें मिनट में एश्ले यंग को यैलो कार्ड दिखाये गये। इस ग्रुप की अन्य दो टीमें उक्रेन और स्वीडन के बीच कीव में मुकाबला होना है। उक्रेन को अपने घर में ही प्रशंसकों के सामने स्वीडन से लोहा लेना होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 12, 2012, 08:34

comments powered by Disqus