Last Updated: Tuesday, April 30, 2013, 14:45

सेंट पीटसबर्ग : फार्म में लौटे विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद फ्रांस के लौरेंट फ्रेसिनेट को हराकर अलेखाइन मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट के सातवें दौर के बाद संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गए ।
इस जीत के बाद आनंद के सात में से चार अंक हो गए हैं । दस खिलाड़ियों के सुपर टूर्नामेंट में अब सिर्फ दो राउंड बाकी है । आनंद को रूस के पीटर स्विडलेर के खिलाफ सफेद मोहरों से खेलना है । पिछली विश्व चैम्पियनशिप में आनंद को चुनौती देने वाले इस्राइल के बोरिस गेलफेंड ने चीन के डिंग लिरेन को हराया । वह मैक्सिम वी लाग्रेव के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं ।
दूसरे दिन मंगलवार को दो बाजियों के नतीजे निकले जबकि छह ड्रा रही । लाग्रेव और गेलफेंड के साढे चार अंक हैं । उनके बाद आनंद, इंग्लैंड के माइकल एडम्स और आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन हैं जिनके चार चार अंक हैं ।
फ्रेसिनेट छठे स्थान पर है जबकि रूस के ब्लादीमिर क्रामनिक, निकिता वितुइगोव साढे तीन अंक लेकर संयुक्त सातवें स्थान पर हैं । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 30, 2013, 14:45