बकवास कर रहा है कांबली : अजहर - Zee News हिंदी

बकवास कर रहा है कांबली : अजहर

नई दिल्ली : विनोद कांबली के दावों के बाद पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने कांबली पर निशाना साधा जिन्होंने संकेत दिए थे कि भारत का क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल मैच फिक्स हो सकता है। अजहर ने कहा कि यह आरोप ऐसे व्यक्ति ने लगाये हैं जिसका अपना कोई चरित्र नहीं है और ये ‘बिलकुल बकवास’ हैं।

 

अजहर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांबली जो कुछ भी कह रहा है वह बिलकुल बकवास है। उसे नहीं पता कि वह क्या कह रहा है। कोई ऐसा व्यक्ति जिसका कोई चरित्र नहीं है, वह टीवी पर आता है और देश के सामने बिलकुल बकवास बातें करता है और टीम में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों पर अंगुली उठाता है, यह पूरी तरह से अशिष्ट हैं और काफी दुखद है।’

 

विश्व कप में 1996 में भारतीय टीम के कप्तान अजहर ने कहा कि पहले क्षेत्ररक्षण करना सामूहिक फैसला था। उन्होंने कहा, ‘शायद जब वह बैठक में बैठा था तो सो रहा था।’ मैदान के अंदर और बाहर कई बार विवादों में घिरे पूर्व भारतीय क्रिकेटर कांबली ने कल यह कहकर भारत और श्रीलंका के बीच हुए सेमीफाइनल मैच पर संदेह खड़ा कर दिया था कि वह उन्हें मैच में ‘कुछ गलत’ लगा था।

 

उन्होंने कहा, ‘यह टीम का फैसला था जो टीम के सभी सदस्यों ने लिया था कि जब हम टास जीतेंगे तो पहले क्षेत्ररक्षण करेंगे। वह जो कुछ भी बोल रहा है वह पूरी तरह बकवास और बेवकूफाना है।’ अजहर ने कांबली के इन दावों से भी इनकार किया कि उन्हें बलि का बकरा बनाया गया। उन्होंने कहा कि कांबली को खुद को साबित करने के काफी मौके मिले लेकिन वह उनका फायदा उठाने में नाकाम रहा।

 

उन्होंने कहा, ‘उसे बलि का बकरा नहीं बनाया गया। सभी को पता है कि वह कैसे क्रिकेट खेलता था और क्या करता था। इसलिए वह यह नहीं कह सकता कि उसे बलि का बकरा बनाया गया क्योंकि उसे 1998 में दोबारा चुना गया लेकिन वह एक मैच में चोटिल हो गया जिसके वह किसी अन्य खिलाड़ी की जगह क्षेत्ररक्षण कर रहा था, मुझे नहीं पता कि यह कहा हुआ..कटक में या किसी और अन्य जगह।’’ अजहर ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन्स पर विवादास्पद सेमीफाइनल मैच में भारत की हार का एकमात्र कारण यह था कि टीम ने क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया।

 

उन्होंने कहा ,‘यदि उसे सब पता था तो उसने 15 साल इंतजार क्यों किया।’ वाडेकर ने कहा कि पहले क्षेत्ररक्षण करना सामूहिक फैसला था क्योंकि श्रीलंकाई टीम लक्ष्य का पीछा करने में माहिर थी।  मैच से पहले टीम बैठक में तय हो गया था कि टास जीतने पर भारत क्षेत्ररक्षण करेगा। पूरी टीम से मशविरे के बाद यह फैसला किया गया। संदीप पाटिल का मानना था कि विकेट टर्न लेगा लेकिन टीम ने फील्डिंग का फैसला कया।

 

पूर्व क्रिकेटर अरूण लाल और अतुल वासन ने भी 15 साल बाद मसला उठाने के लिए कांबली की आलोचना की। वासन ने कहा ,‘कांबली की विश्वसनीयता संदिग्ध है। मुझे समझ में नहीं आ रहा कि इतने साल बाद वह यह मामला क्यों उठा रहा है।’ (एजेंसी)


First Published: Friday, November 18, 2011, 16:34

comments powered by Disqus