Last Updated: Wednesday, November 23, 2011, 15:58
लंदन : स्पाट फिक्सिंग मामले में मिली सजा के खिलाफ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट और उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद आमिर की अपील बुधवार को अपीली अदालत ने यह कहकर खारिज कर दी कि अपनी टीम और देश से दगा करने वालों को रियायत नहीं दी जा सकती।
लार्ड चीफ जस्टिस इगोर जज की अध्यक्षता वाली अपीली अदालत ने उनकी अपीलों को खारिज करके सजा बरकरार रखी है। जज ने कहा कि इन क्रिकेटरों ने अपनी टीम और अपने देश के साथ दगा किया है। खेल ने उन्हें सब कुछ दिया और दुनिया भर में इतने प्रशंसक भी दिए। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा ही जारी रहा तो क्रिकेट देखने का सारा मजा खत्म हो जायेगा । यह बड़ा स्कैंडल है और उन्हें सजा मिलनी ही चाहिए।
बट को तीन नवंबर को साउथवार्क क्राउन कोर्ट ने ढाई साल की सजा सुनाई थी। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच अगस्त में लार्डस टेस्ट के दौरान उस पर नोबाल फेंकने की साजिश रचने का आरोप है। उन्नीस बरस के आमिर को छह महीने की सजा मिली है। वहीं, तीसरे आरोपी मोहम्मद आसिफ को एक साल की सजा मिली है। उसने भी इसके खिलाफ अपील दायर कर दी है, लेकिन उस पर सुनवाई बाद में होगी क्योंकि उसने अपनी कानूनी सलाहकार टीम बदल दी है। बट और आमिर आज अदालत में मौजूद नहीं थे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 23, 2011, 21:28