Last Updated: Saturday, June 29, 2013, 15:24

कराची : स्पॉट फिक्सिंग के कारण प्रतिबंध झेल रहे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट के पहली बार यह स्वीकार किया कि वह इस भ्रष्टाचार का हिस्सा थे, इससे पाकिस्तान क्रिकेट समुदाय स्तब्ध है। क्रिकेट समुदाय को हैरानी है कि आखिर बट को अपना अपराध स्वीकार करने और माफी मांगने में दो साल से अधिक का समय क्यों लगा।
पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा, उसे बहुत पहले यह करना चाहिए था। वह लगातार इसका खंडन करता रहा कि वह 2010 के लार्डस टेस्ट मैच में स्पॉट फिक्सिंग में शामिल था। वह कहता रहा कि उसके साथ अन्याय हुआ और इसलिए आज का उसका बयान पचा पाना मुश्किल है।
पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज और कोच मोहसिन खान ने कहा कि बट को अहसास हो गया है कि उसने पाकिस्तान क्रिकेट को कितना नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा, जो हो गया वह हो गया लेकिन उसे अब अपने कृत्यों की सजा भुगतनी होगी। मुझे उम्मीद है कि वह क्रिकेट को भ्रष्टाचार मुक्त और फिक्सिंग से दूर रखने में मदद करेगा।
बट ने अपने गृहनगर लाहौर में मीडिया से कहा कि उसने गलत काम किया और वह अपनी भूल सुधार करना चाहता है। उन्होंने कहा, मैंने जो कुछ किया वह गलत था और मैं अपने देशवासियों और दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों से माफी मांगता हूं। मैंने खेल को नुकसान पहुंचाया और उन्हें आहत किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 29, 2013, 15:24