बत्रा ने छोड़ा आईओए समन्वयक का पद

बत्रा ने छोड़ा आईओए समन्वयक का पद

नई दिल्ली : आईओए निलंबन मामले में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और सरकार के बीच समन्वयक की भूमिका से तौबा करते हुए हाकी इंडिया महासचिव नरिंदर बत्रा ने साफ तौर पर कहा कि वह भारतीय ओलंपिक संघ में किसी पद के पीछे नहीं भाग रहे।

बत्रा ने प्रतिबंधित आईओए के अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला और सचिव ललित भनोत को लिखे पत्र में कहा, ‘मैं सरकार और आईओसी के साथ सभी भावी बातचीत से खुद को अलग करता हूं। मैं आपको आगे बताना चाहता हूं कि मैं आईओए में किसी पद का दावेदार नहीं हूं और किसी पद के लिये चुनाव नहीं लड़ना चाहता।’ बत्रा उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे जो मई में आईओसी से बैठक के लिये लुसाने, स्विटजरलैंड गया था। आईओसी में भारत के सदस्य रणधीर सिंह और झारखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष आर के आनंद की आलोचना करते हुए बत्रा ने संकेत दिया कि उनके बाहर होने के लिये दोनों जिम्मेदार हैं।

बत्रा ने कहा, ‘आर के आनंद और कुछ और लोगों ने न जाने किन कारणों से मुझे बदनाम करने की कोशिश की उनका कहना है कि मैंने भारत सरकार और आईओसी से मिलकर आईओए में कुछ लोगों पर प्रतिबंध लगवा दिया और अब आईओए महासचिव पद का चुनाव लड़ूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि आर के आनंद ऐसा रणधीर सिंह के कहने पर कर रहे हैं ताकि आईओए के चुनाव न हो सके जो आईओसी से मान्यता पाने के लिए जरूरी है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, July 26, 2013, 18:27

comments powered by Disqus