बल्लेबाजी के लिए आसान था विकेट : पुजारा

बल्लेबाजी के लिए आसान था विकेट : पुजारा

बल्लेबाजी के लिए आसान था विकेट : पुजाराअहमदाबाद : भारतीय टीम की सोमवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में मिली जीत में बल्ले से अहम योगदान देने वाले मैन आफ द मैच चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि गेंद आसानी से बल्ले पर आ रही थी।

पुजारा ने नाबाद 206 रन की पारी खेलकर भारत को पहली पारी आठ विकेट पर 521 पर घोषित करने में अहम भूमिका अदा की थी, जिसकी बदौलत घरेलू टीम ने इंग्लैंड को पहली पारी में 191 रन पर समेटकर फालोआन दिया। इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 406 रन बनाए जिससे भारतीय टीम को 77 रन का लक्ष्य मिला।

इसके जवाब में भारत ने पुजारा के नाबाद 41 रन और वीरेंद्र सहवाग के 25 रन से एक विकेट पर 80 रन बनाकर जीत दर्ज की।

पुजारा ने मैच के बाद कहा,‘गेंद आसानी से बल्ले पर आ रही थी। पिच पर टर्न था, लेकिन यह बहुत कम था। टीम के तौर पर हम जानते थे कि हमें 500 से ज्यादा का स्कोर बनाना था और मुझे अपनी भूमिका निभाने के लिए क्रीज पर टिके रहना पड़ा।’

उन्होंने कहा,‘दूसरी पारी में गेंद सख्त हो गई थी। मैं आत्मविश्वास से भरा था। मैं करीब एक साल से बाहर था और मैंने जब से वापसी की है, मैं इसका लुत्फ उठा रहा हूं।’

पुजारा ने अपनी बल्लेबाजी से भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी प्रभावित किया जिन्होंने कहा, 0‘यह पुजारा के लिए अच्छा मैच था। उसमें बड़ी पारी खेलने का संयम है और उसने घरेलू क्रिकेट में यह दिखा दिया है। वह सुनिश्चित करता है कि वह अपने अर्धशतकों को शतक में तब्दील करे।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, November 19, 2012, 17:02

comments powered by Disqus