बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों ने हराया: धोनी---Livid Dhoni holds batsmen, pacers responsible for series loss

बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों ने हराया: धोनी

बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों ने हराया: धोनीनागपुर : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज यहां चौथा और अंतिम टेस्ट ड्रा होने के बाद इंग्लैंड के हाथों श्रृंखला में 1- 2 की शिकस्त के लिए बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया। धोनी ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, मुझे लगता है कि हमें बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी में जूझना पड़ा लेकिन हमारे स्पिनरों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया। दोनों टीमों के बीच का अंतर जेम्स एंडरसन रहे जिन्होंने चारों मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने कहा, ‘‘अधिक तेज गेंदबाज औसत नजर आए लेकिन उसने कई बार बल्लेबाजों की परीक्षा ली। मुझे लगता है कि उसे श्रेय जाता है। इस तरह के विकेट पर तेज गेंदबाजों के लिए काफी मदद नहीं थी। लेकिन इसके अलावा मुझे लगता है कि बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी कि वे काफी रन नहीं बना पाए।’’ इंग्लैंड ने इसके साथ ही 28 बरस बाद भारतीय सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला जीती।

धोनी यह बताने में विफल रहे कि आखिर क्यों ड्रेसिंग रूम में बनाई रणनीति मैदान पर कारगर साबित नहीं हुई और इंग्लैंड ने अहमदाबाद में पहले टेस्ट में नौ विकेट की शिकस्त के बाद वापसी करते हुए श्रृंखला जीत ली। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘अगर आप ऐसे विकेटों पर खेल रहे हैं जो पहले दिन से टर्न करते हैं तो आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा क्योंकि अगर आप एक या दो गलती करते हैं तो दबाव में आ सकते हैं।’’

धोनी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वे :इंग्लैंड: दबाव से अच्छी तरह निपटे। उन्होंने मुंबई में अच्छी बल्लेबाजी की और केविन पीटरसन ने अच्छी पारी खेली। इसलिए मुझे लगता है कि इस तरह से सत्र काफी मायने रखते हैं। दो सत्र या चार घंटे का खेल बड़ा अंतर पैदा कर सकता है और श्रृंखला में यही हुआ।’’ इंग्लैंड ने नागपुर टेस्ट के पहले दिन 139 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन टीम 300 से अधिक रन बनाने में सफल रही।

धोनी ने विकेट के बारे में कहा, ‘‘जब मैच आगे बढ़ा तो हमें लगा कि पिच में तेज गेंदबाजों या स्पिनरों के लिए कुछ नहीं है। रन बनाना मुश्किल था लेकिन अगर आप रक्षात्मक होकर खेलने लगे तो विकेट हासिल करना भी मुश्किल था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि तीसरे या चौथे दिन की शाम को विकेट स्पिनरों के लिए अच्छी थी लेकिन पांचवंे दिन विकेट बेहतर हो गई और गेंद बल्ले पर आने लगी जिससे रन बनाना आसान हो गया।’’ धोनी ने इस दौरान श्रृंखला से मिले कुछ सकारात्मक पक्ष भी गिनाए।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने कुछ संयोजन आजमाए जो सफल रहे। हम पिछले कुछ समय से चार गेंदबाजों :दो तेज गेंदबाज और दो स्पिनरों: के साथ खेल रहे थे लेकिन हमने देखा कि हमारे पास कुछ कामचलाउ गेंदबाज हैं जो जरूरत पड़ने पर 15 से 16 ओवर फेंक सकते हैं, हमने यह पक्ष अनदेखा कर दिया था। इसका मतलब हुआ कि हमें रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी को टीम में लाना होगा।’’

धोनी ने कहा,‘‘चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी सकारात्मक पक्ष रहा, विराट कोहली की बल्लेबाजी और रवैया अच्छा था और गौतम गंभीर ने भी फार्म में वापसी की।’’ इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक इतिहास रचने के बाद खुश दिखे और उन्होंने कहा कि श्रृंखला की यह जीत उनके लिए विशेष है।

कुक ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए विशेष दिन और विशेष दौरा है। अहमदाबाद में बड़ी हार के बाद प्रतिक्रिया शानदार रही।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कप्तान के रूप में अपनी पहली श्रृंखला में इससे अधिक मैं कुछ नहीं मांग सकता था। यह काफी गौरवपूर्ण लम्हा है। हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और बल्लेबाजों ने योगदान दिया। जब अच्छा प्रदर्शन किया जाता है तो काफी अच्छा लगता है।’’ इंग्लैंड के कप्तान ने बल्लेबाज जोनाथन ट्राट और इयान बेल की तारीफ की जिन्होंने आप पहले सत्र में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम के लिए श्रृंखला की जीत सुनिश्चित की। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में शतक जड़े।

पहली पारी में चार विकेट चटकाने वाले जेम्स एंडरसन को मैन आफ द मैच चुना गया और इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह सिर्फ इतना दिखाना चाहते थे कि उपमहाद्वीप की पिच पर तेज गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘लोग यहां आते हैं और सोचते हैं कि सभी विकेट स्पिनर हासिल करेंगे लेकिन मैं दिखाना चाहता था कि तेज गेंदबाज भी सफल हो सकते हैं।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, December 17, 2012, 18:26

comments powered by Disqus