Last Updated: Tuesday, March 5, 2013, 14:53

हैदराबाद : अपनी टीम के लगातार दूसरे मैच में आत्मसमर्पण करने से निराश आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने आज कहा कि यह प्रदर्शन अस्वीकार्य है। उन्होंने पर्याप्त जिम्मेदारी नहीं लेने के लिये अपने बल्लेबाजों की खिंचाई भी की। भारत ने दूसरा टेस्ट मैच चौथे दिन सुबह ही पारी और 135 रन से जीता। क्लार्क ने मैच के बाद कहा, ‘‘भारत को जीत का श्रेय जाता है। उन्होंने हमें खेल के हर विभाग में मात दी। इसमें कोई संदेह नहीं कि हमें बहुत काम करना होगा। ’’ आस्ट्रेलिया ने चेन्नई में पहला टेस्ट मैच आठ विकेट से गंवाया था। उसके बल्लेबाज स्पिनरों को खेलने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं।
क्लार्क ने कहा, ‘‘बल्लेबाजों ने पर्याप्त रन नहीं बनाये और इसके लिये कोई बहाना नहीं है। टेस्ट मैचों के बीच कोई आराम नहीं मिलता। आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। आप आराम से बैठकर कुछ हासिल नहीं कर सकते। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाये आउट हो रहे हैं। यह अस्वीकार्य है। भारत की तरफ हमें भी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भागीदारी की जरूरत है। हमने दोनों मैच की पहली पारियों में पर्याप्त रन नहीं बनाये थे। हमारे बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी दिखानी होगी। ’’
इसके विपरीत कप्तान के रूप में 22वीं जीत दर्ज करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने जीत का श्रेय अपने साथियों को दिया। वह भारत के सबसे सफल कप्तान बन गये हैं। धोनी ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि मुझे अच्छी टीम मिली है। हम ऐसे दौर से गुजरे हैं जहां हमने ज्यादा मैच नहीं जीते। टीम और सहयोगी स्टाफ को श्रेय जाता है। कप्तान के रूप में सर्वाधिक मैच जीतना सामूहिक प्रयास है और इस श्रेय सभी को जाता है। ’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 5, 2013, 14:53